
✍️ भागीरथी यादव
भूटान की राजधानी थिंफू में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन (SBKF) इंटरनेशनल गेम्स-2025 में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए। 22 खेलों के इस महाकुंभ की मेजबानी इन्दु श्री ऑर्गेनाइजेशन ने की, जिसे नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल भूटान का समर्थन प्राप्त था।
कोरबा से चयनित पाँच पावरलिफ्टरों ने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया और सभी ने दमदार प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का परचम बुलंद किया—

🏅 खिलाड़ी एवं उपलब्धियां
मेहुल प्रधान (U/19, 62 किग्रा) — कुल 370 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक
प्रयांश सिंह कंवर (U/23, 60 किग्रा) — कुल 435 किग्रा भार के साथ स्वर्ण पदक
अमित कुमार गुप्ता (सीनियर, 49 किग्रा) — कुल 340 किग्रा उठाकर स्वर्ण पदक
नितेश कुमार बरेठ (U/23, 69 किग्रा) — कुल 475 किग्रा उठाकर रजत पदक
करण कुमार यादव (U/23, 63 किग्रा) — कुल 380 किग्रा भार के साथ स्वर्ण पदक
इन सभी खिलाड़ियों ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद संघर्ष, इच्छाशक्ति और समर्पण की मिसाल पेश की।
आर्थिक चुनौतियों के बीच चमकी मेहनत
खिलाड़ियों की उपलब्धियां इसलिए भी प्रेरणादायक हैं क्योंकि इनमें से कई बेहद साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं—
नितेश बरेठ—पिता ठेके में मजदूरी करते हैं। मित्रों से उधार लेकर बेटे को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाया।
अमित कुमार गुप्ता (समोसा वाले)—खुद छोटे-मोटे काम करते हुए और परिवार की मदद से अपनी खेल यात्रा जारी रखी।
मेहुल प्रधान, जो मिस्टर छत्तीसगढ़ 2024 (मॉडलिंग) भी रह चुके हैं, ने पढ़ाई के साथ पार्ट-टाइम काम कर अपनी खेल आकांक्षाओं को जिंदा रखा।
ये सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक के बाद एक मेडल जीतकर जिले का गौरव बढ़ा रहे हैं।
भारत का दबदबा
इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, श्रीलंका, पाकिस्तान, म्यांमार और अफगानिस्तान के खिलाड़ी शामिल हुए थे। आयरन गेम्स की पावरलिफ्टिंग स्पर्धाओं में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपना मजबूत दबदबा बनाए रखा।
टीम और कोचों ने दी बधाई
(SBKF) के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री पंकज गावले, भारतीय टीम के कोच श्री हरिनाथ, श्री दीपक सिदार, श्रीमती हेमलता, श्री दिनेश साहू, श्री रोहन, श्री समीर, श्री विनोद कुमार, श्री संजय, श्री बसंत, कुमारी मोनिका, श्री निशांत, श्री धर्मेश, श्री अमित शर्मा, श्री संदीप महतो तथा गिव फिटनेस टीम ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
—
कोरबा के इन होनहार पावरलिफ्टरों ने न केवल पदक जीते, बल्कि यह साबित किया कि हौसलों की उड़ान किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती।






