
✍️ भागीरथी यादव
जगदलपुर। स्वर्गीय श्री बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल में गुरुवार को कमिश्नर एवं पदेन अध्यक्ष श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा करते हुए विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कमिश्नर ने किलकारी योजनांतर्गत मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में अतिशीघ्र झूला घर शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नेशनल इमरजेंसी लाइव सपोर्ट प्रोजेक्ट के तहत बस्तर अंचल के सभी चिकित्सालयों के डॉक्टरों और स्टाफ को प्राइमरी लाइव सपोर्ट की ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया गया, जिससे आपदा प्रबंधन के दौरान त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान वय वंदन योजना के अंतर्गत 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के नागरिकों को 24 घंटे के भीतर आयुष्मान वय वंदन कार्ड जारी किए जा रहे हैं। बैठक में इसे और प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया गया।
कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने अस्पताल में मरीजों को बेहतर उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बल देते हुए कहा कि बस्तर अंचल की जरूरतों को देखते हुए चिकित्सा सेवाओं में और संवेदनशीलता लाई जाए। मोतियाबिंद ऑपरेशन के उपयुक्त समय को ध्यान में रखते हुए सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर व कोंडागांव जिले के चिन्हित मरीजों का त्वरित ऑपरेशन कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विशेष रूप से दोनों आंखों में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को प्राथमिकता देने को कहा।
ठोस कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने हेतु नगर पालिक निगम की सहायता से बायोमेडिकल वेस्ट छोड़कर अन्य ठोस अपशिष्ट के निपटान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर श्री हरिस एस ने संस्थागत प्रसव से जन्मे शिशुओं का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही फिजियोथेरेपी कॉलेज के लिए उपलब्ध वैकल्पिक भवन की आवश्यक मरम्मत छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन के माध्यम से शीघ्र कराने को कहा। उन्होंने मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार मरीजों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों में शामिल हैं—
नई ट्रांजिट हॉस्टल में शीघ्र बिजली व्यवस्था
कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल एवं सेमिनार हॉल का नवीनीकरण
तोकापाल और मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित छात्रावासों की मरम्मत
ई-ऑफिस संचालन के लिए हाई स्पीड लीज लाइन कनेक्शन
जेम पोर्टल से डायलिसिस मशीन एवं प्रोब क्रय
गेस्ट हाउस के कैंटीन संचालन हेतु टेंडर जारी करने की स्वीकृति
बैठक में आयुक्त नगर पालिक निगम श्री प्रवीण वर्मा, अधिष्ठाता एवं सदस्य सचिव डॉ. प्रदीप बेक तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।






