
✍️ भागीरथी यादव
पटना। बिहार के नए गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पद संभालते ही अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का संकेत देते हुए साफ कहा है कि अब राज्य में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा— “अपराध करने वालों की खैर नहीं, पुलिस को अब रोक-टोक नहीं, पूरी आज़ादी है।”
सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया कि गृह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में सुशासन के संकल्प को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि जिस जंगलराज को खत्म किया गया था, वह अब कभी वापस नहीं आएगा।
गया में अपराधियों का “पिंडदान” करने वाले अपने पुराने बयान पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम प्रोफेशनल तरीके से कर रही है और करती रहेगी।
गौरतलब है कि पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग की जिम्मेदारी भाजपा को सौंपी है। नई सरकार में एनडीए के सभी दलों को प्रतिनिधित्व मिला है, जिनमें सबसे ज्यादा 14 मंत्री भाजपा के हैं। हालांकि बजट के लिहाज से जदयू के पास अभी भी सबसे अधिक, लगभग 65 प्रतिशत विभागों की जिम्मेदारी है, जबकि भाजपा के पास करीब 29.22 प्रतिशत बजट वाले विभाग हैं।
सम्राट चौधरी के इस कड़े रुख को कानून-व्यवस्था को और सख्ती से लागू करने की दिशा में बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है।








