
✍️ भागीरथी यादव
सहारनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम गांव में 3 नवंबर को लापता हुए अमजद की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हो गया है। घटना के 18 दिन बाद ढमोला नदी से अमजद का शव तीन टुकड़ों में बरामद हुआ। खेतों में काम कर रहे लोगों ने नदी में शव तैरता देखा, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
तफ्तीश में नदी से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक बोरे में शव के दोनों पैर भी मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटनास्थल के बाद जांच में सामने आया कि अमजद की हत्या उसके परिचित फरहान और उसके सहयोगियों ने की थी। पुलिस ने फरहान, उसकी पत्नी रुखसार, साले समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के पीछे दो वजहें सामने आई हैं—एक ओर फरहान ने अवैध संबंध का शक बताया, तो दूसरी तरफ अमजद के परिवार के अनुसार विवाद मजदूरी के डेढ़ लाख रुपये को लेकर था।
जांच में पता चला कि आरोपियों ने अमजद को पहले नशीली गोली दी, फिर रस्सी से गला दबाकर हत्या की। शव को ठिकाने लगाने के लिए कुल्हाड़ी से पैर काटकर बोरे में डाल नदी में फेंक दिया।
पुलिस ने कहा है कि मामले की हर एंगल से जांच जारी है और आगे और भी खुलासे संभव हैं।








