
✍️भागीरथी यादव
प्रशासन की नाक के नीचे जिओ स्पार का अवैध निर्माण, बढ़ रही गंभीर चिंताएँ
कोरबा।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की कोरबा पश्चिम विस्तार परियोजना में कार्यरत निजी कंपनी जिओ स्पार इन दिनों मनमानी पर उतरी हुई है। जिला प्रशासन, नगर निगम, पर्यावरण विभाग सहित किसी भी संबंधित विभाग से अनुमति लिए बगैर अवैध बैंचिंग प्लांट का संचालन खुलेआम जारी है। प्रशासनिक उपेक्षा ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

मीडिया में अवैध निर्माण संबंधी समाचार प्रकाशित होने के बाद भी कंपनी ने ना तो काम रोका और ना ही किसी नियम का पालन किया। अपनी पहुंच का प्रभाव दिखाते हुए जिओ स्पार बेखौफ ढंग से निर्माण गतिविधियां जारी रखे हुए है।
विस्तार परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना था, लेकिन कंपनी ने इस दिशा में भी किसी प्रकार की पहल नहीं की। योग्य और सक्षम युवाओं को अवसर देने के बजाय बाहर से मजदूर बुलाकर काम कराया जा रहा है, जिससे असंतोष बढ़ रहा है।

अवैध रूप से संचालित बैंचिंग प्लांट से आसपास के निवासियों को धूल, ध्वनि और वायु प्रदूषण का गंभीर असर झेलना पड़ रहा है। बढ़ते प्रदूषण ने स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ा दिए हैं। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
जियो स्पार की इस मनमानी ने प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब ज़रूरत है कि संबंधित विभाग तत्काल संज्ञान लेते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनी पर कठोर कार्रवाई करें, जिससे परियोजना का उद्देश्य और जनहित दोनों सुरक्षित रह सकें।






