
✍️ भागीरथी यादव
किसानों को निर्बाध सुविधा प्रदान करने के निर्देश
अम्बिकापुर, नवंबर 2025
सरगुजा कमिश्नर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने शनिवार को जशपुर जिले के दुलदुला धान खरीदी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में धान खरीदी की संपूर्ण व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की और मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली।

कमिश्नर ने खरीदी केंद्र में नए और पुराने बारदाने की उपलब्धता, तिरपाल की व्यवस्था, तथा धान भंडारण की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराना अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने किसानों के लिए समय पर टोकन जारी करने, खरीदी केंद्र में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था, तथा केंद्र की सभी गतिविधियों को पारदर्शी और सुचारू रखने के स्पष्ट निर्देश दिए।
कमिश्नर दुग्गा ने कहा कि धान खरीदी शासन की प्राथमिकता है, इसलिए केंद्रों में व्यवस्थाएं बेहतर हों और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए।






