
✍️ ज्ञान शंकर तिवारी
गोपालपुर/चैतमा, 24 नवम्बर 2025
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चैतमा पंजीयन क्रमांक 3050 के अंतर्गत संचालित धान खरीदी केंद्र चैतमा का शुभारंभ आज गोपालपुर झींगा पालन बांध के समीप विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। पहले यह केंद्र चैतमा में संचालित होता था, लेकिन जगह की कमी के कारण इस वर्ष खरीदी स्थल को स्थानांतरित कर गोपालपुर बांध मैदान में स्थापित किया गया है। केंद्र के लिए सभी तैयारियाँ पूर्व में ही पूर्ण कर ली गई थीं।
शुभारंभ दिवस पर मदनपुर क्षेत्र के किसान छवि कश्यप द्वारा 12 क्विंटल धान विक्रय कर खरीदी कार्य की शुरुआत की गई। प्रथम विक्रेता किसान के रूप में उनका सम्मान समिति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष टम्पाल सिंह तंवर, कांजीपानी के पूर्व सरपंच जीवन पाल, अमरनाथ कैवर्त्य, ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच राम सिंह कंवर, ग्राम पंचायत चैतमा के सरपंच राजलाल, किसान कांग्रेस पाली तानाखार के अध्यक्ष डी.के. आदिले, चैतमा के उपसरपंच सुकालुराम प्रजापति, गोपालपुर के उपसरपंच इशरार मोहम्मद, दिलबोधन, पुराणासिंह, रामगोपाल तंवर, अमूंदलाल भारीया, माखन कंवर, संवाददाता चौथी प्रसाद जायसवाल, चैतमा के भूतपूर्व सरपंच हेमंत नागदेव, जनक कैवर्त्य, जगमोहन मरावी, शीतल शर्मा, कल्याण दास, जयलाल सिंह कंवर, उपसरपंच ईरफ, भुवनसिंह, गिरिश पारसे, चमरूसिंह, बाबूलाल सारथी, श्यामलाल, मनहरण नागदेव सहित आसपास के अनेक किसान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के प्रभारी प्रबंधक कमल दूबे द्वारा किया गया। समिति के समस्त कर्मचारियों ने आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।





