
✍️ भागीरथी यादव
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के डांडगांव धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर उपार्जन व्यवस्था की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और समाधान की दिशा में तत्काल कार्रवाई के संकेत दिए।
किसानों ने मंत्री से बातचीत में बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित प्रति क्विंटल 3100 रुपये की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक धान खरीदी की व्यवस्था से हजारों किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिला है। वहीं, ‘टोकन तुंहर हाथ’ ऐप ने खरीदी केंद्रों की पारंपरिक भीड़ और लंबी इंतजार की परेशानी को खत्म कर दिया है। किसान अब घर बैठे आसानी से टोकन प्राप्त कर रहे हैं, जिससे पूरी प्रक्रिया सुगम और समयबद्ध हो गई है। किसानों ने इस डिजिटल पहल और सुदृढ़ व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री अग्रवाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर किसान को उसकी मेहनत का पूरा और समय पर मूल्य मिले, जिसके लिए तकनीक और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि खरीदी केंद्रों पर गुणवत्ता परीक्षण से लेकर तौल और भुगतान तक प्रत्येक चरण व्यवस्थित, ईमानदार और किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संचालित हो।






