
✍️ भागीरथी यादव
सोमवार को सोने की कीमतें सीमित दायरे में कारोबार करती रहीं, जिसके चलते इसमें मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं चांदी के दामों में तेज उछाल देखने को मिला और कीमत प्रति किलो 2,500 रुपए से अधिक बढ़ गई।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोना 162 रुपए महंगा होकर 1,23,308 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। 22 कैरेट सोना बढ़कर 1,12,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जबकि 18 कैरेट सोना 92,481 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।
इसके मुकाबले चांदी का रुख अधिक आक्रामक रहा। चांदी 2,521 रुपए की बढ़त के साथ 1,53,650 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई, जो पहले 1,51,129 रुपए प्रति किलो थी।
आईबीजेए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सोना-चांदी की दरें दिन में दो बार—सुबह और शाम—अपडेट करता है।
हालाँकि हाजिर बाजार में बढ़त रही, लेकिन वायदा बाजार में दबाव देखा गया। एमसीएक्स पर दिसंबर 2025 के सोने का कॉन्ट्रैक्ट 0.69% गिरकर 1,23,337 रुपए पर आ गया, जबकि चांदी का कॉन्ट्रैक्ट 0.45% फिसलकर 1,53,460 रुपए पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली, जहाँ सोना 0.29% की गिरावट के साथ 4,104 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.37% घटकर 49.73 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुई।
विशेषज्ञों का मानना है कि हाल की वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन मौजूदा सीमित दायरे में कारोबार बाज़ार में स्थिरता की ओर संकेत कर रहा है।








