
बिहार के रोहतास जिले में मंगलवार सुबह एक ऐसा खौफनाक दृश्य सामने आया जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। दिनारा भानस थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में एक ही घर से तीन लोगों की गोली लगी लाशें बरामद हुईं। घटना ने पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल बना दिया।
कैसे हुआ पूरा हादसा?
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अमित सिंह, उसकी पत्नी नीतू देवी और पिता शालिग्राम सिंह के रूप में हुई है। रविवार देर रात करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच घटना को अंजाम दिया गया।
गांववालों के मुताबिक अचानक घर के ऊपरी मंज़िल से गोली चलने की आवाज आई। लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि अमित सिंह हाथ में बंदूक लिए घर से बाहर निकल रहा था। इसी दौरान उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी।
पिता शालिग्राम ने बेटे को रोकने की कोशिश की, लेकिन अमित ने उन पर भी फायरिंग कर दी। दोनों को मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद अमित ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। तीनों के सिर में गोली के निशान पाए गए हैं।
मानसिक स्थिति खराब थी आरोपी की – बड़ा भाई
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि अमित बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। उसके बड़े भाई राजेश सिंह ने भी पुलिस को बताया कि अमित की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं थी और वह कई दिनों से परेशान चल रहा था।
पुलिस और एफएसएल की टीम कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) को भी बुलाया गया है जो घटना स्थल से सबूत जुटा रही है।
गांव में मातम और दहशत
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। लोग इस घटना को बरसों तक न भूल पाने वाली त्रासदी के रूप में देख रहे हैं।








