
✍️ भागीरथी यादव
पटना में सोमवार को जमीन के विवाद ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया। भूपतिपुर निवासी 65 वर्षीय कारोबारी अशरफी सिंह की बाइक पर आए दो अपराधियों ने करीब से गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ छह गोलियां दागीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में लगभग 20 करोड़ रुपये के बड़े प्रॉपर्टी विवाद का मामला सामने आया है, जिसे इस सनसनीखेज हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है।

घटनास्थल पर पुलिस को 10 से अधिक खोखे मिले हैं, जो वारदात की भयावहता और अपराधियों की अंधाधुंध फायरिंग की पुष्टि करते हैं।
गोलियों की आवाज और अफरातफरी के बीच जब दोनों हमलावर भागने लगे, तो स्थानीय लोग उन्हें पकड़ने में सफल रहे। गुस्साई भीड़ ने दोनों को घेरकर बेरहमी से पीटा, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस तरह एक ही घटनाक्रम में तीन लोगों की मौत हो गई—एक कारोबारी और दो हमलावर।
मामले की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, जांच के दायरे में न केवल जमीन विवाद, बल्कि अपराधियों की पहचान, उनका नेटवर्क और किसी बड़े गिरोह की संलिप्तता भी शामिल है।
यह घटना दिखाती है कि पटना में जमीन को लेकर विवाद किस तरह हिंसक मोड़ ले सकते हैं, और कैसे आपराधिक वारदात के बाद भीड़ का आक्रोश कानून हाथ में लेने तक पहुँच जाता है।








