
✍️ भागीरथी यादव
बलौदाबाजार, 28 नवम्बर 2025।
आबकारी आयुक्त आर. संगीता के निर्देश एवं कलेक्टर दीपक सोनी तथा जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में पलारी वृत्त क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम ने कुल 35 बल्क लीटर महुआ शराब और 600 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया, जिसका कुल बाजार मूल्य 43,000 रुपए आंका गया है।
ग्राम खैरी से आरोपी गिरफ्तार, हाथभट्ठी शराब बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना पलारी अंतर्गत ग्राम खैरी में दबिश देकर आरोपी लख्खीराम पिता कुनुराम, निवासी कानाकोट, के कब्जे से 10 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई है।
नाले से लावारिस हालत में मिला 600 किलो लाहन और 25 लीटर शराब
मुखबिर सूचना पर दूसरी कार्रवाई करते हुए टीम ने तलाशी के दौरान नाले में लावारिस अवस्था में रखी गई
30-30 किलो क्षमता वाली 20 बोरियों में भरी कुल 600 किलोग्राम महुआ लाहन
5-5 लीटर क्षमता वाली 5 जरीकेनों में भरी 25 बल्क लीटर महुआ शराब
बरामद की। मौके पर लाहन का सैंपल लेकर शेष लाहन नष्ट कर दिया गया।
कानूनी कार्रवाई तेज
आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च), 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। वहीं नाले में मिली शराब व लाहन के मामले में अज्ञात आरोपी की पतासाजी जारी है।
टीम की प्रमुख भूमिका
इस कार्रवाई में
सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह,
आबकारी उपनिरीक्षक पी. माधव राव,
नगर सैनिक दुर्गेश्वरी
की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आबकारी विभाग की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ मजबूत संदेश देती है।






