
✍️ भागीरथी यादव
छत्तीसगढ़ सरकार ने देर शाम बड़े प्रशासनिक फेरबदल का आदेश जारी करते हुए 13 IAS अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। नए आदेश के मुताबिक स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, मार्कफेड और चिकित्सा शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियों में व्यापक बदलाव किए गए हैं।
आदेश के अनुसार शिखा राजपूत तिवारी को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का प्रभार सौंपा गया है। डॉ. प्रियंका शुक्ला को छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम का दायित्व मिला है, जबकि किरण कौशल को सचिव, मंत्रालय नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जितेन्द्र कुमार शुक्ला को संचालक मार्कफेड के साथ मिशन संचालक जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सरकार के इस निर्णय को प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।







