
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने राज्य सेवा परीक्षा–2025 के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है। विभिन्न विभागों से प्राप्त मांगों के आधार पर इस बार कुल 238 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग ने 26 नवंबर 2025 को विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है।
विज्ञापन के अनुसार विस्तृत जानकारी ‘छत्तीसगढ़ रोजगार और नियोजन’ में 3 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होगी। आयु सीमा, शुल्क, परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम तथा अन्य नियमों का विवरण भी इसी अंक में उपलब्ध रहेगा। निर्धारित आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
परीक्षा की प्रारंभिक तिथि 22 फरवरी 2026 तय
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 22 फरवरी 2026 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
आवेदन तिथि
ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2025 दोपहर 12 बजे से शुरू
अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 रात 11:59 बजे तक
उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी और आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने आवेदकों से निर्धारित समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने की अपील की है।






