
✍️ भागीरथी यादव
मुंबई/दिल्ली। कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफ़े पर हुई लगातार फायरिंग की घटनाओं के मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही मोस्ट वॉन्टेड शूटर है, जिसकी तलाश भारत और विदेश की कई एजेंसियां कर रही थीं।

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान बंधनु मान सिंह के रूप में हुई है। जांच में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि वह कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नेटवर्क से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। आरोपी के खिलाफ कई गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक हाई-एंड चाइनीज़ पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
—
फायरिंग के बाद भारत भाग आया था आरोपी
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार, कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े पर फायरिंग करते ही आरोपी भारत लौट आया था, ताकि विदेशी एजेंसियों की कार्रवाई से बच सके। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार शहर बदलता रहा, लेकिन अंततः दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उसे अपने जाल में फंसा लिया।
अब उससे गैंग के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क, फायरिंग की पूरी साजिश और भारत–कनाडा कनेक्शन को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि यह गिरोह उगाही, धमकाने और अंतरराष्ट्रीय तस्करी जैसे अपराधों में सक्रिय है।
—
कपिल शर्मा का कैफ़े बन चुका था निशाना—तीन महीनों में तीन फायरिंग
पहली फायरिंग — जुलाई 2025
दूसरी—अगस्त 2025
तीसरी—अक्टूबर 2025
लगातार तीन हमलों ने न केवल कनाडा बल्कि भारत में भी सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी थीं। इन वारदातों के बाद सोशल मीडिया पर गोल्डी ढिल्लों गिरोह के नाम से एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया गया था कि यह कार्रवाई केवल “उनके टारगेट्स” के खिलाफ है।
दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि यह केस दो देशों तक फैले एक खतरनाक गैंग नेटवर्क से जुड़ा है। अब पूछताछ के आधार पर कई और खुलासों की उम्मीद है।
कपिल शर्मा के कैफ़े पर फायरिंग की गुत्थी सुलझाने की दिशा में यह गिरफ्तारी सबसे अहम कदम साबित हो सकती है।








