
दुर्ग। जिले में शिक्षिका राधा साहू के अपहरण और पाँच लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई, तकनीकी जांच और सूझबूझ से न सिर्फ शिक्षिका को सुरक्षित बरामद कर लिया गया, बल्कि साजिश रचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
—
पति को आया फिरौती का कॉल, बढ़ी सनसनी
शुक्रवार को राधा साहू के पति मुकेश साहू को उनकी पत्नी के मोबाइल से एक अज्ञात कॉल आया। कॉलर ने खुद को अपहरणकर्ता बताते हुए राधा साहू को अपने कब्जे में होने की बात कही और उनकी रिहाई के बदले 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई।
इस धमकी ने मुकेश साहू को दहशत में डाल दिया और वह तत्काल छावनी थाने पहुँचकर लिखित शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।
—
एसएसपी ने दिया तत्काल एक्शन का आदेश
शिकायत मिलते ही एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छावनी थाना पुलिस और एसीसीयू टीम को फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कॉल डिटेल्स ट्रेस कीं, मोबाइल लोकेशन खंगाली और सुरागों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई।
—
मोबाइल ट्रेस करते-करते पुलिस पहुँची ऑटो चालक इंतखाब आलम तक
तकनीकी जांच पुलिस को एक नाम तक ले गई—इंतखाब आलम, जो पेशे से ऑटो चालक था। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया।
—
विश्वास का फायदा उठाकर किया षड्यंत्र
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले तीन साल से वह राधा साहू को रोज स्कूल लाने-ले जाने का काम करता था। इस दौरान उसने शिक्षिका की सरलता और मददगार स्वभाव का फायदा उठाया।
गरीबी, कर्ज और परिवार की परेशानी का हवाला देकर वह उनसे समय-समय पर आर्थिक मदद लेता रहा, लेकिन लालच धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि उसने फर्जी अपहरण की साजिश रच डाली।
—
नई ऑटो और कर्ज चुकाने के बहाने मांगे थे 5 लाख रुपये
इंतखाब ने स्वीकार किया कि उसने राधा साहू से नई ऑटो खरीदने और कर्ज चुकाने के नाम पर पाँच लाख रुपये मांगे थे। शिक्षिका के मना करने पर उसने उन्हें अपने जाल में फंसाकर मोबाइल से उनके पति को फिरौती का कॉल किया।
—
पुलिस की तेज कार्रवाई—कुछ ही घंटों में शिक्षिका सुरक्षित
पुलिस ने इंतखाब आलम को गिरफ्तार कर शिक्षिका को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी से मोबाइल फोन, ऑटो और शिक्षिका की सिम कार्ड जब्त कर लिए गए हैं।
आरोपी पर अपहरण, फिरौती मांगने, धमकी देने सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
—
दुर्ग पुलिस की तेज कार्रवाई की सराहना
सिर्फ 24 घंटे में इस गंभीर मामले का खुलासा कर शिक्षिका को सुरक्षित वापस लाना दुर्ग पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता का बड़ा उदाहरण है। जिले के लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।






