
✍️ भागीरथी यादव
आजमगढ़ जिले के महुआरी मठिया गांव में बीती रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि पति सुनील यादव ने आवेश में आकर अपनी पत्नी सुनीता यादव (35) की पेचकस से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के समय घर में मौजूद तीनों मासूम बच्चे सहम कर चीख भी न सके।
आधी रात का खौफनाक पल
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि सुनील यादव ने पहले पत्नी को पीटा और फिर धारदार पेचकस से कई वार कर दिए। गले और शरीर पर गहरे घावों के चलते सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई।
बच्चों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के दौरान 16 वर्षीय हर्ष, 14 वर्षीय अंशिका और 8 वर्षीय प्रिंस घर में ही मौजूद थे। मां की चीखें सुनकर तीनों बच्चे दहशत में आ गए। बड़ी बहादुरी दिखाते हुए बड़े बेटे हर्ष ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पड़ोसी भी डर से नहीं निकले बाहर
शोर-शराबे के बाद भी पड़ोसी घर के बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम रात में ही मौके पर पहुंची और घर को घेराबंदी में ले लिया।
फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड ने की जांच
वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड ने साक्ष्य जुटाए। घटनास्थल से खून से सना पेचकस और अन्य महत्वपूर्ण सबूत कब्जे में लिए गए।
आरोपी पति हिरासत में
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील यादव को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों में मातम, गांव में सन्नाटा
घटना के बाद गांव में सन्नाटा है और मृतका के मायके पक्ष में मातम पसरा है। तीन मासूम बच्चे अब मां की मौत और पिता की गिरफ्तारी के बीच सदमे में हैं।








