
✍️ भागीरथी यादव
राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले में शनिवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र में स्थित समुदाय भवन के बाहर एक 17 वर्षीय नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शादी के जश्न के बीच हुई यह वारदात इलाके में सनसनी फैलाने वाली रही। मृतक की पहचान साहिल के रूप में हुई है।
शादी समारोह के बीच चली गोली, नाबालिग की मौत
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि साहिल या तो शादी में खाना खाने पहुंचा था या घुड़चढ़ी के दौरान चलने वाले रुपए लूटने की भीड़ में शामिल था। इसी दौरान किसी झगड़े की शुरुआत हुई और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए। इसी झड़प के बीच साहिल को नजदीक से गोली मार दी गई।
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल साहिल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को GTB अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
CCTV खंगालने में जुटी पुलिस, हर एंगल से जांच
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि गोलीकांड से पहले विवाह समारोह में आए कुछ लोगों का साहिल से झगड़ा हुआ था। पुलिस इसी एंगल को फिलहाल प्रमुख मानकर आगे बढ़ रही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि—
“नाबालिग को गोली लगी है और उसकी मौके पर मौत हो गई। गोली क्यों चली, इसके पीछे की असली वजह की जांच जारी है। हर शक़ी पहलू को गंभीरता से परखा जा रहा है।”
इलाके में भय का माहौल, आरोपियों की तलाश जारी
शादी की रौनक अचानक गोलीबारी में बदल जाने से परिवार और स्थानीय लोग सदमे में हैं। पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान जल्द करने का दावा कर रही हैं।
फिलहाल घटनास्थल पर मिले सबूत और CCTV फुटेज ही इस रहस्यमयी गोलीकांड का राज़ खोलने की सबसे अहम कड़ी साबित होंगे।








