
✍️ भागीरथी यादव
छपरा में सोमवार सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी। हत्या सहित कई गंभीर मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय पुलिस की गोली लगने से घायल होकर धर लिया गया। उसके बाएं पैर में गोली लगते ही पुलिस टीम ने उसे काबू में कर लिया। घायल अवस्था में उसे तुरंत एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया, जहां भारी सुरक्षा के बीच उसका इलाज जारी है।
तेलपा हत्याकांड के बाद SIT की ताबड़तोड़ कार्रवाई
रविवार दोपहर तेलपा में एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद गठित SIT टीम ने बिशनपुर में छापेमारी शुरू की। इसी दौरान शिकारी राय ने पुलिस को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल हो गया।
ASI घायल, स्थिति अब स्थिर
मुठभेड़ की गोलीबारी में एक ASI भी घायल हो गए। उन्हें तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हथियारों का जखीरा बरामद
एसएसपी कुमार आशीष ने बताया कि आरोपी के पास से
दो पिस्टल
आठ जिंदा कारतूस
बरामद किए गए हैं। पूछताछ में उसने तेलपा हत्याकांड में शामिल होने की बात कबूल की है।
संपूर्ण नेटवर्क पर पुलिस की नजर
पुलिस अब शिकारी राय के आपराधिक नेटवर्क, सहयोगियों और सप्लायरों की पहचान में जुट गई है। नई सरकार के बाद बिहार पुलिस का यह एक और बड़ा एक्शन माना जा रहा है।
यह मुठभेड़ साफ संकेत देती है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस अब पूरी तरह एक्शन मोड में है।








