
✍️ भागीरथी यादव
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में स्थित पुलिस जिला बगहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पटखौली थाना क्षेत्र में एक दवा दुकान के अंदर 25 वर्षीय युवक राजा कुमार का शव फंदे से लटका हुआ मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामले को और अधिक रहस्यमय बना दिया है शव के पास से मिला एक संदिग्ध नोट, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
सुबह-सुबह मिली दिल दहला देने वाली खबर
वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा निवासी मदन खटीक का बेटा राजा कुमार पिछले छह महीनों से पटेहरा चौक पर अपनी दवा दुकान चला रहा था। रविवार की सुबह जब उसके नाना भागीरथी खटीक ने उसे कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ मिला। संदेह होने पर उन्होंने अपने बेटे लालमोहन कुमार को दुकान पर भेजा।
खिड़की से झांका तो उड़ गए होश
दुकान पहुंचने पर लालमोहन ने देखा कि शटर अंदर से बंद था। खिड़की से झांकते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई — राजा का शव फंदे से झूल रहा था। सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। राजा तीन बहनों का इकलौता भाई था और अभी अविवाहित था, ऐसे में उसकी मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
संदिग्ध नोट बना जांच का केंद्र
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान का शटर खुलवाकर कमरे की तलाशी ली। इसी दौरान एक संदिग्ध नोट बरामद हुआ, जिसने मामले को पेचीदा बना दिया है।
थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह के अनुसार—
> “प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है, लेकिन नोट की भाषा और उसमें दर्ज बातें कई सवाल खड़े करती हैं। असली सच पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।”
फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम सैंपल इकट्ठा किए हैं, जिसमें लिखावट, रस्सी, फर्श के निशान आदि शामिल हैं।
परिवार और क्षेत्र में मातम
युवक की मौत की खबर फैलते ही पटेहरा चौक और आसपास के इलाके में शोक का माहौल है। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर छह महीने से दुकान चला रहे शांत स्वभाव के इस युवक की मौत के पीछे क्या वजह हो सकती है?
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और नोट की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।








