
कोरबा –
करतला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत औरई के पंडोपारा में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल की झाड़ियों के भीतर एक अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश बरामद हुई। शव की अवस्था देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मृत्यु को 3 से 4 दिन बीत चुके हैं। घटनास्थल की परिस्थितियाँ इस ओर इशारा करती हैं कि हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए शव को जलाया गया होगा।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर
स्थानीय ग्रामीणों ने झाड़ियों में संदिग्ध लाश देखकर तुरंत पुलिस को जानकारी दी। करतला पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शव की पहचान न हो पाने के चलते आसपास के गांवों में मुनादी करवाई जा रही है, वहीं पुलिस ने अन्य थाना क्षेत्रों से गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी भी मांग ली है।
फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया है, ताकि हत्या की गुत्थी को जल्द सुलझाया जा सके।
एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर का बयान
एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर ने बताया—
“करतला क्षेत्र में अज्ञात लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है। शव 3-4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मामले की गहन जांच की जा रही है और पहचान के प्रयास जारी हैं।”
गांव में चर्चाओं का दौर तेज
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और चर्चाओं का माहौल है। फिलहाल मौत के सही कारण का खुलासा मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।






