
✍️ भागीरथी यादव
छत्तीसगढ़ में शासन प्रशासन ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राजभवन का नाम बदलकर ‘लोकभवन’ कर दिया है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त आदेश के अनुपालन में राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने आज नाम परिवर्तन का आधिकारिक आदेश जारी किया।
सचिव ने बताया कि राज्यपालों के सम्मेलन–2024 में पूरे देश के राजभवनों का नाम अधिक जनकेंद्रित बनाने का सुझाव दिया गया था। इसी प्रस्ताव पर आगे बढ़ते हुए अब छत्तीसगढ़ में यह परिवर्तन प्रभावी हो गया है।
अब से सभी शासकीय दस्तावेज़, पत्राचार और सरकारी उपयोग में ‘राजभवन’ की जगह ‘लोकभवन’ लिखा व पढ़ा जाएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम शासन के जनसहभागिता और लोक-केंद्रित दृष्टिकोण का प्रतीक है, जिससे राज्य की प्रशासनिक पहचान में एक नया अध्याय जुड़ गया है।






