✍️ भागीरथी यादव
सरगुजा जिले के सीतापुर में शादी समारोह के दौरान नाचने को लेकर हुए विवाद ने अब तनाव का रूप ले लिया है। दो दिनों से जारी इस तनाव के बीच नगर में व्यापारी, ग्रामीण और महिलाओं ने बड़ी संख्या में रैली निकालकर नगर बंद कराया और नेशनल हाईवे-43 पर चक्का जाम किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से 13 के खिलाफ सबूत मिले हैं। वहीं 8 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। विवाद में उपयोग की गई बाइकों की जब्ती के लिए भी टीम भेजी गई है।

थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि शादी में टेंट हाउस कर्मियों और आयोजन पक्ष के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया था। दोनों पक्षों की एफआईआर के बाद दोबारा झगड़ा हुआ, जिस पर पुलिस ने रातों-रात कार्रवाई की। पुलिस का दावा है कि कहीं कोई लापरवाही नहीं हुई है और प्राप्त बयानों के आधार पर आगे भी गिरफ्तारियां संभव हैं।






