
रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दो दोस्तों पर हुए चाकूबाजी के हमले ने क्षेत्र में दहशत फैला दी। मामूली बात पर शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक ने दो साथियों पर मारपीट की और चाकू से वार कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गुटखा लेने गया था युवक, अचानक शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, कयाघाट निवासी रफी आलम (22) अपने साथी राजू साहू के साथ ऑटो में सवारी छोड़कर छातामुड़ा चौक से लौट रहा था। इसी दौरान रात लगभग 10 बजे राजू एक किराना दुकान से गुटखा लेने रुका। तभी एक युवक वहाँ पहुंचा और बिना किसी वजह के गाली-गलौज करने लगा।
रफी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन युवक और अधिक आक्रामक हो गया। तभी एक और युवक, जिसने अपना नाम निकुंज खड़िया बताया, मौके पर पहुंचा और आरोप लगाया कि वे उसके साथी आकाश राय से मारपीट कर रहे हैं। इसी बहाने दोनों ने रफी और राजू पर हमला कर दिया।
चाकू से कई वार, घायल को जिला अस्पताल लाया गया
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन तब तक रफी आलम की पीठ पर मारपीट से चोटें आ चुकी थीं, जबकि राजू साहू की पीठ पर चाकू से कई वार किए गए। घायल राजू को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
दो आरोपियों की गिरफ्तारी, चाकू व बाइक जब्त
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए
निकुंज खड़िया (19) और आकाश राय (22) को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
उनके कब्जे से चाकू और बाइक बरामद की गई है।
पुलिस ने आरोपियों पर
धारा 109(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS और 351(3)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामूली कहासुनी को लेकर युवकों द्वारा चाकू से हमला करना गंभीर अपराध है। मामले की जांच तेज कर दी गई है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।






