
✍️ भागीरथी यादव
रायगढ़ जिले में बुधवार तड़के एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को हिला दिया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हेड कांस्टेबल केएस लादेर ने अपने ही साथी हेड कांस्टेबल पीके मिश्रा को सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह चौंकाने वाली घटना रायगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ चौकी में सुबह करीब 4 बजे हुई।
थानाधिकारी कुलदीप कुमार के अनुसार, प्रारंभिक जांच में दोनों हेड कांस्टेबलों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने की जानकारी सामने आई है। यह विवाद इतना बढ़ गया कि केएस लादेर ने ताबड़तोड़ 4 गोलियां दाग दीं, जिससे पीके मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद चौकी में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के तुरंत बाद GRP ने आरोपी केएस लादेर को गिरफ्तार कर उसकी सर्विस पिस्तौल भी जब्त कर ली है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
अधिकारियों का कहना है कि हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। दो वर्दीधारी जवानों के बीच विवाद का इतना बड़ा रूप लेना गंभीर चिंता का विषय है। मामले को हर पहलू से जांचा जा रहा है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह वारदात न सिर्फ आरपीएफ व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि सुरक्षा बलों में तनाव और आंतरिक विवादों के प्रबंधन की जरूरत की ओर भी इशारा करती है।






