
धरसीवां। खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी पेट्रोल पंप में एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है, जहां सांकरा निवासी किराना व्यवसायी अमित जैन से करीब 2 लाख 86 हजार रुपये ठग लिए गए। घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस द्वारा FIR तक दर्ज न किए जाने से व्यापारी बेहद नाराज़ और परेशान हैं।
मुंशी की आवाज और हुलिया की नकल कर ठग ने दिया वारदात को अंजाम
व्यापारी अमित जैन ने बताया कि उन्हें जगदंबा रईस मिल की उधारी राशि चुकानी थी। तभी उनके मुंशी सोनी के नाम पर एक फोन आया—भुगतान लेने के लिए भनपुरी स्थित दम्मानी पेट्रोल पंप बुलाया गया।
निर्धारित समय पर पहुंचने पर उन्हें एक स्कूटी सवार व्यक्ति मिला, जिसकी कद-काठी और आवाज बिल्कुल मुंशी जैसी थी, और चेहरे पर रुमाल बंधा था। बिना किसी शक के व्यापारी ने उसे 2 लाख 86 हजार रुपये सौंप दिए।
कुछ देर बाद जब अमित जैन ने असली मुंशी से पैसे गिनने को कहा, तो जवाब मिला—
“मैं तो पैसे लेने आया ही नहीं!”
यही वह क्षण था जब व्यापारी के होश उड़ गए।
थाने में तीन दिनों से चक्कर—लेकिन FIR नहीं
घटना के तुरंत बाद अमित जैन खमतराई थाना पहुंचे और पूरी घटना बताई। उनका आरोप है कि—
“तीन दिन से रोज़ थाने का चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन FIR दर्ज नहीं की जा रही। सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।”
सबसे बड़ा सवाल – ठग तक जानकारी पहुंची कैसे?
इस वारदात نے कई सवालों को जन्म दिया है—
• भुगतान को लेकर बातचीत केवल व्यापारी और मुंशी के बीच हुई, फिर किसी तीसरे व्यक्ति को इसकी जानकारी कैसे मिली?
• क्या बातचीत लीक हुई?
• क्या ठग पहले से व्यापारी की गतिविधियों पर नजर रख रहा था?
• मुंशी की आवाज और हुलिया की इतनी सटीक नकल ठग ने कैसे तैयार की?
व्यापारी वर्ग में नाराज़गी – देरी अपराधियों के हौसले बढ़ाती
स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि ऐसी गंभीर ठगी में FIR में देरी बेहद चिंता का विषय है। समय पर कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं।
अब देखना यह है कि खमतराई पुलिस कब FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू करती है।
पीड़ित अभी भी न्याय की प्रतीक्षा में है।






