
✍️ भागीरथी यादव
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। गंगालूर क्षेत्र के घने जंगलों में चल रहे अभियान के दौरान अब तक 7 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान घायल है। मुठभेड़ फिलहाल भी जारी है।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना के बाद डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को गंगालूर के जंगलों में भेजा गया था। सुरक्षा बलों को नजदीक आता देख नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की।
अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इलाके में अब भी सर्च अभियान जारी है और आसपास के क्षेत्रों की घेराबंदी कर संभावित ठिकानों की तलाश की जा रही है।
सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष छत्तीसगढ़ में अब तक 268 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए हैं। इनमें से 239 नक्सली बस्तर संभाग (जिसमें बीजापुर भी शामिल है) में ढेर किए गए, जबकि 27 नक्सली गरियाबंद और 2 नक्सली मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मारे गए।
गंगालूर की यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की बढ़ती पैठ और नक्सल नेटवर्क पर लगातार पड़ रहे दबाव को दर्शाती है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले घंटों में और भी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है, क्योंकि अभियान अभी जारी है।






