
✍️ भागीरथी यादव
छत्तीसगढ़ में नई कलेक्टर गाइडलाइंस से जमीन की कीमतों में 5–9 गुना बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेशभर में विरोध तेज हो गया है। सोमवार को दुर्ग में विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया, जिसके बाद पुलिस और जमीन कारोबारियों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई। बिना अनुमति सड़क जाम करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज भी किया।
पटेल चौक स्थित बीएसएनएल ऑफिस के सामने उग्र भीड़ ने सड़क जाम कर यातायात घंटों बाधित किया। पुलिस रोकने पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने सरकारी काम में रुकावट डालते हुए पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी की, जिसमें कई जवान घायल हो गए।
सिटी कोतवाली पुलिस ने मनोज राजपूत सहित सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। मनोज पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने धारा 221, 126(2), 191(2) बीएनएस सहित बाद में 121(1), 132, 61(2), 125(क) जैसी गंभीर धाराएं भी जोड़ दी हैं।
अब तक पांच आरोपियों — अनिल वासनिक, विक्की चंद्राकर, दिनेश पांडेय, राकेश यादव और जितेंद्र बत्रा — को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी रखे हुए है और साफ कहा है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।






