✍️ भागीरथी यादव
परिवार की नाराज़गी से टूट गई थी सरस्वती की हिम्मत
सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 22 वर्षीय नवविवाहिता सरस्वती यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अचानक मिली इस खबर से पूरा इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सरस्वती ने करीब एक साल पहले आशीष केवट से प्रेम विवाह किया था। दोनों आशीष के परिवार के साथ रह रहे थे। आशीष पेंटिंग का काम करता है और घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर थे। पुलिस को दिए बयान में आशीष ने बताया कि उसे सूचना मिली कि सरस्वती ने घर में लोहे के एंगल से फांसी लगा ली। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लेकिन इस घटना का सबसे भावनात्मक पहलू सरस्वती का मायके से टूटता रिश्ता था। कुछ दिन पहले उसकी अपने भाई से बात हुई थी, जिसमें भाई ने कहा था— “शादी हो गई है, अब कोई मतलब नहीं।”
आशीष के अनुसार, इस बातचीत ने सरस्वती को अंदर से तोड़ दिया था, और वह लगातार उदास रहने लगी थी।
मामला नवविवाहिता की मौत से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत मृतका के परिजनों को सूचना दी। तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या कुछ और, ताकि इस दर्दनाक घटना की सच्चाई सामने आ सके।






