
जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। बाजार पारा स्थित मंदिर के पास मोबाइल गेम खेल रहे दो सगे भाई—17 वर्षीय शिव सोनी और 16 वर्षीय शिवम सोनी—पर नशे में धुत युवक ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। आरोपी की पहचान जागेश्वर महंत के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों भाई मंदिर के पास बैठे थे तभी जागेश्वर वहां पहुंचा और बिना किसी विवाद या बातचीत के ताबड़तोड़ चाकू मारना शुरू कर दिया। हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दोनों संभल भी नहीं पाए।
हमले में शिवम को पेट और हाथ में गहरे घाव आए, जबकि शिव के हाथों में गंभीर चोटें लगीं। शिवम की हालत नाजुक होने पर जांजगीर जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही देर में हिरासत में ले लिया। एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में अपराध दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।






