![]()
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा। शहर के चंदेला होटल में शनिवार दोपहर एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक 20 वर्षीय युवती की लाश कमरे से बरामद हुई, जबकि उसके साथ रुका युवक मौके से फरार मिला। घटना के बाद होटल प्रबंधन से लेकर पुलिस विभाग तक हड़कंप मच गया है। एडिशनल एसपी नीतीश ठाकुर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतका संध्या दास, निवासी मरकीडीह (जांजगीर-चांपा), शुक्रवार को अपने बॉयफ्रेंड राकेश कुमार मानिकपुरी (निवासी जांजगीर) के साथ चंदेला होटल में कमरा नंबर 207 में ठहरी थी। दोनों ने होटल कर्मचारियों को बताया था कि वे शादी में शामिल होने कोरबा आए हैं। रातभर दोनों साथ रहे।
शनिवार दोपहर तक जब कमरे से कोई हलचल नहीं हुई, न ही दरवाजा खोला गया, तब होटल कर्मचारियों को शक हुआ। कई बार आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह बढ़ने पर मास्टर-की से दरवाजा खोला गया। अंदर का मंजर देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए—कमरे में युवती का शव पड़ा था और युवक गायब।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। होटल के रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और युवती के परिजनों को सूचना दी।
फरार युवक राकेश मानिकपुरी की पुलिस तलाश कर रही है। प्रारंभिक जांच में कई अहम सुराग मिले हैं, जिन्हें पुलिस सभी एंगलों से सत्यापित कर रही है—हत्या, विवाद, आत्महत्या या अन्य किसी साजिश की आशंका को भी नकारा नहीं जा रहा।
कोरबा में हुई इस घटना ने होटल सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी और मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।






