
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर, 06 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ शासन ने अदम्य साहस, शौर्य और संकट की घड़ी में दिखाई गई बुद्धिमत्ता का सम्मान करने के लिए प्रतिष्ठित “राज्य वीरता पुरस्कार 2025” हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह सम्मान उन बालक-बालिकाओं को दिया जाता है जिन्होंने किसी विशेष घटना में निस्वार्थ होकर किसी व्यक्ति का जीवन बचाने या बड़े नुकसान को टालने में असाधारण बहादुरी दिखाई हो।
सरकार द्वारा जारी दिशा–निर्देशों के अनुसार पुरस्कार के लिए वही बच्चे पात्र होंगे जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है और जिनका साहसिक कार्य 1 जनवरी 2025 से 15 दिसंबर 2025 के बीच संपन्न हुआ हो। चयनित बाल वीरों को 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि, सम्मानित मेडल, और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 20 दिसंबर 2025 तक अपने जिले के महिला एवं बाल विकास कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते हैं। पात्रता मापदंड, आवेदन की प्रक्रिया और अन्य विस्तृत जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
राज्य सरकार का मानना है कि ऐसे पुरस्कार न केवल साहसिक बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि समाज को भी मानवता और वीरता के मूल्यों से जोड़ते हैं। अब प्रदेश भर के लोग यह देखने को उत्सुक हैं कि इस वर्ष किन नन्हें वीरों की बहादुरी पूरे राज्य का गौरव बढ़ाएगी।






