
एमसीबी। जिले में “राधा स्वामी संगठन” और कंप्यूटर सेंटर के नाम पर सैकड़ों आदिवासी, गरीब और बेरोजगार परिवारों से लाखों रुपये की ठगी के खुलासे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा के नेतृत्व में पीड़ितों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए मनेंद्रगढ़ थाने में FIR दर्ज कर ली है।
पीड़ितों के अनुसार आरोपी एम.डी. आलम कंप्यूटर सेंटर चलाकर भरोसा जीतता रहा और “40% डिस्काउंट” के लालच में वाहन, कंप्यूटर, स्वास्थ्य कार्ड और कन्या विवाह सामग्री दिलाने का झांसा देता था। 60% राशि अग्रिम लेकर रसीदें देता रहा, लेकिन अचानक कार्यालय बंद कर फरार हो गया। कई परिवारों ने कर्ज लेकर पैसा जमा किया था और अब भारी आर्थिक संकट में हैं।
सौरव मिश्रा ने इसे गरीब और आदिवासी समुदाय के साथ बड़ा अन्याय बताया। उन्होंने आरोपी की संपत्ति व बैंक खातों की जांच कर पीड़ितों की रकम वापस दिलाने की मांग की। उनका कहना है—
“करीब 300 परिवार ठगी के शिकार हुए हैं। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होता और पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता, संघर्ष जारीरहेगा।”






