
संविधान की रक्षा का लिया संकल्प**
बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) ने 6 दिसंबर को अम्बेडकर चौक में भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और नागरिक जुटे और अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
शहर अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का संपूर्ण जीवन सामाजिक अन्याय के विरुद्ध संघर्ष और समानता की स्थापना को समर्पित रहा। उन्होंने शिक्षा, कानून और राजनीति के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से राष्ट्र को नई दिशा दी।
ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कहा कि अंबेडकर ने सिर्फ राजनीतिक स्वतंत्रता नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और बराबरी के अधिकारों के लिए भी आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने आरक्षण को सामाजिक सशक्तिकरण का प्रभावी माध्यम बनाकर देश के वंचित वर्गों को नई पहचान दी।
कार्यक्रम में ज़फ़र अली और हरीश तिवारी ने अंबेडकर के जीवन, संघर्ष, बौद्ध धर्म दीक्षा और उनके संवैधानिक योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने वाली प्रवृत्तियों के विरुद्ध संविधान सबसे मजबूत प्रहरी है।
सभा में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने अंबेडकर के विचारों, संविधान के मूल्यों और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का सामूहिक संकल्प लिया।
कार्यक्रम में शहर व ग्रामीण कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी एवं नागरिक मौजूद रहे।






