
रायपुर। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीद-फरोख्त के बढ़ते चलन के बीच ठगी के नए तरीके भी तेजी से सामने आ रहे हैं। खमतराई इलाके में एम.कॉम के एक छात्र के साथ ऐसी ही वारदात हुई, जहां मोबाइल बेचने गए युवक का फोन, चार्जर और पूरा बॉक्स बाइक सवार दो बदमाश झपटकर फरार हो गए।
ओएलएक्स पर डाला था मोबाइल बेचने का विज्ञापन
खमतराई निवासी 22 वर्षीय रोहित देवांगन ने 5 दिसंबर को अपना मोबाइल फोन बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। विज्ञापन देखने के बाद कुम्हारी के एक नंबर से उससे संपर्क किया गया। खुद को खरीदार बताने वाले युवक ने मोबाइल देखने और खरीदने के लिए रोहित को टाटीबंध पेट्रोल पंप के पास बुलाया।
दो बाइक सवार युवक लेकर गए छात्र को साथ
रोहित अपने दोस्त दीपक साहू के साथ तय स्थान पर पहुँचा। थोड़ी देर बाद एक बाइक पर दो युवक आए और मोबाइल का बॉक्स चेक कर 22 हजार रुपए में सौदा तय किया। नकदी न होने की बात कहकर आरोपियों ने रोहित को पैसे निकालने के बहाने कुम्हारी की ओर साथ चलने को कहा। रोहित भी भरोसा कर उनके पीछे चल पड़ा।
टोल प्लाजा पार करते ही दिया वारदात को अंजाम
अमृततुल्य चाय दुकान के सामने पहुंचते ही बाइक सवार बदमाश अचानक रोहित की स्कूटी के बिल्कुल करीब आए। मौका पाकर पीछे बैठे युवक ने रोहित के हाथ से मोबाइल का बॉक्स झपट लिया और तेज रफ्तार में कुम्हारी की ओर भाग निकले। जब तक रोहित कुछ समझ पाता, आरोपी आंखों से ओझल हो चुके थे।
कई दिनों खोजबीन के बाद दर्ज कराई FIR
वारदात के बाद रोहित ने कुछ दिनों तक अपने स्तर पर मोबाइल की तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार उसने 6 दिसंबर को कुम्हारी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रही है।
ऑनलाइन खरीद-फरोख्त में सावधानी जरूरी
इस तरह की वारदातों से एक बार फिर साबित होता है कि ऑनलाइन एड पर मिले खरीदारों या विक्रेताओं पर बिना सोचे-समझे भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। पुलिस ने लोगों से सुरक्षित स्थान पर ही लेन-देन करने और संदिग्ध संपर्कों से सावधान रहने की अपील की है।






