
एमसीबी। छह महीने पूर्व जनकपुर थाना क्षेत्र में सराफा व्यापारियों से कट्टा दिखाकर की गई लूट के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया तथा उनके पास से लूट के सोना-चांदी के जेवरात, एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और खाली खोखा बरामद कर लिया है।
कैसे हुई थी वारदात
5 जून 2025 को शाम करीब 7 बजे हरचोका ग्राम के साप्ताहिक बाजार से दुकानदारी कर लौट रहे सराफा व्यापारी ब्रह्मा सोनी और अनिल सोनी को ग्राम माड़ीसरई के पास चार अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया। कट्टा अड़ाकर बदमाशों ने सोना-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली।
भागते समय आरोपियों ने देशी कट्टा से फायर कर दोनों व्यापारियों को घायल भी कर दिया था।

घटना के बाद जनकपुर थाना में अपराध क्रमांक 108/25 दर्ज किया गया तथा बीएनएस की विभिन्न धाराओं एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया।
शहडोल पुलिस ने खोल दी कड़ी
इसी बीच शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में खान्नौधी के एक सराफा कारोबारी के साथ ठीक ऐसी ही घटना हुई। गोहपारू पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जब एमसीबी पुलिस को यह जानकारी मिली, तो जनकपुर थाना टीम ने जेल पहुंचकर पीड़ित व्यापारियों से आरोपियों की शिनाख्त करवाई, जहाँ उन्हें जनकपुर की घटना के आरोपी के रूप में पहचान लिया गया।
पूछताछ में कबूला जुर्म
प्रोटेक्सन रिमांड पर लेने के बाद आरोपियों देशराज कुशवाहा, मोनू कुशवाहा, उमाशंकर शर्मा और रामप्रकाश उर्फ लल्ला—सभी निवासी जिला मुरैना (म.प्र.)—ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट के जेवरात और वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
कार्रवाई में थाना प्रभारी ओमप्रकाश दुबे, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक संदीप बगीश, जय ठाकुर, संजय पांडेय, संजय यादव, आरक्षक शहबाज खान, सूर्यपाल सिंह, देवचरण आरमो, नोहर सिंह और मनोज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






