
पाली/नुनेरा – ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट
रंगोले में शिक्षा के प्रति उत्साह और जागरूकता का अनोखा दृश्य उस समय देखने को मिला, जब प्राथमिक शाला रंगोले में नव साक्षर महा परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रंगोले के सरपंच श्री शिवकुमार मरावी, उपसरपंच श्री संजय कंवर और भूतपूर्व उपसरपंच श्री चंद्रपाल यादव की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक प्रेरणादायी बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित इस साक्षरता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसका परिणाम यह रहा कि गांव के नव साक्षरों ने उत्साह के साथ परीक्षा में हिस्सा लिया।
सबसे युवा परीक्षार्थी 27 वर्षीय रामिन बाई और सबसे वरिष्ठ 65 वर्षीय पंचकुंवर ने परीक्षा देकर इस अभियान को नई दिशा दी।
संकुल प्राचार्य श्री आर.पी. लहरे एवं संकुल समन्वयक श्री अशोक भारद्वाज ने पूरे कार्यक्रम का निरीक्षण किया तथा शासन की गाइडलाइन और आवश्यक निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व माध्यमिक शाला रंगोले के वरिष्ठ शिक्षक श्री सुबन सिंह पैकरा, केंद्र अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह तंवर, अतिथि शिक्षक श्रीमती अनु लता कंवर, श्री विजय देवगन, श्री संत लाल यादव तथा अंशकालिक सफाई कर्मी के योगदान उल्लेखनीय रहे।
नवभारत साक्षरता अभियान के इस सफल आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि शिक्षा कोई उम्र नहीं देखती—सिर्फ उत्साह, संकल्प और सीखने की इच्छा चाहिए।






