
ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कोरबा के अध्यक्ष मनोज चौहान ने धान उपार्जन केंद्रों के सघन निरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को चैतमा (गोपालपुर) धान उपार्जन केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों, हमालों और समिति प्रबंधन से चर्चा कर वास्तविक समस्याओं का जायजा लिया। पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की विशेष रिपोर्ट।

निरीक्षण के दौरान किसानों ने बताया कि ऑनलाइन टोकन में लगातार तकनीकी गड़बड़ियां आ रही हैं, जिसके कारण उन्हें समय पर टोकन नहीं मिल पा रहा। वहीं ऑफलाइन प्रक्रिया में भी सर्वर समस्या के चलते किसान घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा बार-बार नियम बदलने से असमंजस की स्थिति बन रही है और उनकी मेहनत की कमाई समय पर बेचने में परेशानी बढ़ रही है।

जिलाध्यक्ष मनोज चौहान ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं को उच्च स्तर पर उठाया जाएगा। उन्होंने धान उपार्जन केंद्र प्रभारी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चैतमा (पं. क्र. 3050) के प्रबंधक को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान हमालों से भी मजदूरी और कार्य स्थितियों को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर डी.के. आदिले, अमूंदलाल भारीया, पराग मरावी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और हर स्तर पर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेगी।






