
बिलासपुर :- जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और बेलतरा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके विजय केशरवानी का नाम गलत तरीके से भिलाई नगर वार्ड 54 की मतदाता सूची में दर्ज कर दिया गया है। नर्मदा नगर (बिलासपुर) के स्थायी निवासी विजय जब ऑनलाइन स्टेटस जांचने पहुंचे तो पता चला कि उनका नाम मूल सूची से गायब है और भिलाई में दर्ज हो गया है, जबकि उनके परिवार के बाकी सदस्य बिलासपुर की सूची में मौजूद हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी में यह खुलासा हुआ कि भिलाई की बीएलओ द्वारा उनके नाम की पुष्टि कर दी गई है। बड़ा सवाल यह है कि बिलासपुर निवासी के नाम की पुष्टि भिलाई की बीएलओ ने कैसे कर दी? यह एसआईआर प्रणाली में गंभीर गड़बड़ी और निगरानी की कमी को उजागर करता है।
विजय केशरवानी ने बताया कि उन्होंने नर्मदा नगर से संबंधित सभी दस्तावेज जमा किए थे और जल्द ही बिलासपुर कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत सौंपकर अपना नाम सही सूची में दर्ज कराने की मांग करेंगे। इस घटना ने उन हजारों मतदाताओं की चिंता बढ़ा दी है जो बीएलओ के भरोसे पर अपडेट प्रक्रिया छोड़ देते हैं।






