
बिलासपुर :- धान खरीदी व्यवस्था को सुचारू रखने राज्य शासन की मंशा के तहत मार्कफेड एमडी जितेंद्र शुक्ला ने आज जिले के प्रमुख खरीदी व संग्रहण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। छतोना केंद्र में उन्होंने तौल मशीन, गुणवत्ता जांच, टोकन व्यवस्था और किसान सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की।

किसान फेकू लाल से चर्चा में उन्होंने बताया कि 113 क्विंटल धान बेचने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हुई। इस पर एमडी शुक्ला ने स्टाफ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को हर हाल में बिना परेशानी खरीदी सुविधा मिलनी चाहिए।
अधिकारियों की बैठक में उन्होंने धान उठाव, परिवहन और स्टॉक प्रबंधन की स्थिति पर गहन समीक्षा की। खाद्य नियंत्रक को मिलर्स द्वारा धान उठाव में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि केंद्रों में स्टॉक न बढ़े और किसान समय पर अपना धान बेच सकें।
बिल्हा संग्रहण केंद्र में भी गोदामों की क्षमता, सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था का निरीक्षण किया। सभी चारों संग्रहण केंद्रों को पूर्ण रूप से तैयार रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर, डीएमओ अमित चंद्राकर सहित अधिकारी मौजूद रहे।






