
✍️ भागीरथी यादव
बिलासपुर – सिरगिटटी थाना क्षेत्र में एक माह पहले मिली अधजली लाश के रहस्य से आखिरकार पर्दा उठ गया है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय सुरागों और गहन पूछताछ के आधार पर मृतक की पहचान के साथ-साथ हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
7 नवंबर को तिफरा इलाके स्थित होटल ग्रैंड लोटस के पीछे झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का अधजला शव बरामद हुआ था। पहचान न होने पर पुलिस ने पूरे प्रदेश में इश्तहार जारी किए और गुम इंसान रिपोर्टों से शव का मिलान कराया। इस बीच, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास मिले मोबाइल टावर डंप का विश्लेषण किया, जिसके आधार पर मृतक के परिजनों तक पहुंचने में सफलता मिली।
मृतक की पहचान गोपाल कोल (26 वर्ष), निवासी सेमिया नेवारी, थाना जुगैल जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। पहचान होते ही पुलिस ने घटना की परतें खोलने के लिए विशेष टीमें गठित कीं। CCTV फुटेज, मुखबिरों की जानकारी और तकनीकी तथ्यों के आधार पर दो संदिग्ध— अरुण दास मानिकपुरी (30) और धनेश लोधी उर्फ राजू (34) — को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। घटना की रात गोपाल तिफरा सब्जी मंडी रोड के पास शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों आरोपी भी वहां पहुंचे। शराब के नशे में आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि अरुण और धनेश ने मिलकर गोपाल की बेरहमी से पिटाई की और सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। अपराध को छिपाने के लिए दोनों ने शव व कपड़ों को आग के हवाले कर फरार हो गए।
सिरगिटटी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई तेज कर दी है।
यह खुलासा न केवल क्षेत्र में सनसनी फैला रहा है बल्कि तकनीकी जांच और पुलिस की त्वरित कार्रवाई का मजबूत उदाहरण भी पेश करता है।






