
✍️ भागीरथी यादव
छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार देर रात एक भयावह घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया। शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक फार्महाउस से स्क्रैप व्यवसायी अशरफ मेमन सहित तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि तीनों की गला घोंटकर हत्या की गई है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब देर रात पुलिस को फार्महाउस में संदिग्ध परिस्थितियों की सूचना मिली। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने भीतर अशरफ मेमन, कोरबा के एक युवक और बिलासपुर निवासी एक युवक के शव पाए। जिस क्रूरता के साथ हत्या की गई है, उसने पुलिस और स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है।
फार्महाउस को तुरंत सील कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने रातभर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने जांच तेज करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती इनपुट्स के आधार पर पुलिस का मानना है कि जल्द ही तिहरे हत्याकांड की वजह और योजना का खुलासा संभव होगा।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर हत्या के तरीके और समय से जुड़े अहम तथ्य सामने आने की उम्मीद है। पुलिस इस घटना को आपसी विवाद, लेन-देन में टकराव या व्यावसायिक तनाव से जोड़कर भी जांच कर रही है, हालांकि अभी किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुँचा गया है।
इस वारदात से कोरबा में खौफ और तनाव का माहौल बन गया है। स्थानीय व्यापार जगत में भी नाराजगी और चिंता है, क्योंकि अशरफ मेमन लंबे समय से स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े हुए थे और शहर में उनका व्यापक परिचय था।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और आधिकारिक जानकारी पर भरोसा रखने की अपील की है।






