
✍️ भागीरथी यादव
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना हुई, जहां लाइसेंसी बंदूक के साथ वीडियो बना रहे एक नाबालिग से अचानक फायरिंग हो गई। गोली लगने से 12 वर्षीय सुरक्षा गार्ड शुभम की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित जानसठ रोड के द्वारका सिटी में नाबालिग युवक एक निर्माणाधीन मकान में सुरक्षा गार्ड की बंदूक लेकर वीडियो बना रहा था। इसी दौरान ट्रिगर दबने से गोली चल गई, जो शुभम की पीठ में लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मृतक के परिजनों ने सवाल उठाते हुए कहा कि बंदूक अगर लॉकर में रखी थी तो नाबालिग के हाथ में कैसे पहुंची और वह लोडेड कैसे थी। परिजनों ने हत्या और हादसे दोनों की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। फायरिंग करने वाले नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और असलहे को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।








