• Sun. Dec 22nd, 2024

छत्तीसगढ़:- ऑनलाइन प्यार, 14 सौ किमी की दूरी तय कर बाइक से पहुंचा प्रेमी,भाग रहा था प्रेमिका को लेकर, गांव वालों ने दौड़ाया तो गिर कर हुआ घायल

ByAdmin

May 27, 2024

कांकेर/ ऑनलाइन गेमिंग खेलते युवती के प्यार में पड़ा युवक घायल होकर अस्पताल पहुंचा गया। बाइक से 14 सौ किमी की दूरी तय कर कांकेर पहुंचे प्रेमी की कहानी पूरी फिल्मी है। प्रेमिका को साथी के साथ बाइक में लेकर भाग रहे प्रेमी को जब गांव वाले व परिजनों ने दौड़ाया तो वह चारामा थाना के लिलेझर में हादसे का शिकार हो गए। प्रेमिका को परिजन ले गए। बताया जा रहा है दोनों युवकों की बेदम पिटाई भी की गई। जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी आई। लेकिन दहशत के चलते दोनों इस मारपीट से इंकार कर हादसे में घायल होना बता रहे हैं। गुजरात के सूरत का युवक उमेश भामरे ऑनलाइन गेमिंग खेलते जिले के पोटगांव की एक युवती के संपर्क में आ गया। एक-दूसरे की आईडी लेकर इंस्टाग्राम के माध्यम से दोनों के बीच चैटिंग से शुरू हुई दोस्ती वाट्सअप में वीडियो कालिंग जरिए प्यार में तब्दील हो गई। 11 महीनों से वीडियो काल में ही दोनों एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। वहीं 22 मई को जब प्रेमिका के बुलावे पर प्रेमी बाइक से अपने साथी कृष्णा भीसे के साथ 14 सौ किमी दूर कांकेर के पोटगांव के लिए निकल पड़ा।

घर वाले उसे मार देंगे, मैं लेकर जाऊंगा

अस्पताल के बेड में घायल पड़े प्रेमी उमेश ने कहा उसकी प्रेमिका को उसके परिवार वाले काफी प्रताड़ित करते हैं। इसलिए मैं उसे लेने आया था। अगर मैं उसे नहीं ले गया तो वे उसे मार देंगे।

बाइक पर बैठे ​थे तीन लोग

प्रेमी उज्जैन होते हुए 24 मई को पोटगांव पहुंचा। जहां उसे प्रेमिका मिली और वह उसे बाइक पर बैठा कर भागने लगे। इसकी भनक परिजनों व गांव वालों को लगी तो वे पीछा करने लगे। प्रेमी के अनुसार चारामा के लिलेझर के निकट उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और तीनों गिर गए। सिर पर चोट आने से प्रेमी बेहोश हो गया। दोस्त का पैर दो जगह से फ्रैक्चर हो गया। लड़की घायल होने पर भी प्रेमी को उठाने की कोशिश करती रही, लेकिन उसके परिजन साथ ले गए।

परिजन उलझन में, लड़की लेकर जाएं या छोड़ें

हादसे की खबर लगते ही उमेश के पिता सुरेश व मां किरण भी कांकेर पहुंचे। बेटे अपनी प्रेमिका को ले जाने की जिद कर रहा है। जिसके सामने पिता ने हां तो कर दी, लेकिन वे उलझन में है कि लड़की को लेकर जाएं या यहीं छोड़ दें। पिता ने कहा उन्हें इसे लेकर कुछ समझ नहीं आ रहा है।

फोन व बाइक थाना में

अस्पताल से हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस प्रेमी का मोबाइल व बाइक भी थाना ले आई। दोस्त के मोबाइल में अन्य युवतियों की फोटो व नंबर है। जो इस मामले में काफी संदेहास्पद है। पुलिस युवकों के परिजनों को थाना में बुलाया लेकिन बाद में उन्हें जाने दिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *