
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर। राजधानी पुलिस की स्पेशल टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टिकरापारा थाना पुलिस ने रावणभांठा मैदान में दबिश देकर कुख्यात अपराधी आबिद खान उर्फ छोटा को 900 प्रतिबंधित नाइट्राजेपम टैबलेट के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ऐसे पकड़ा गया “छोटा”
9 दिसंबर की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि रावणभांठा मैदान में एक्सेस 125 स्कूटी पर सवार एक युवक नशीली टैबलेट की बड़ी खेप लेकर ग्राहकों की तलाश में खड़ा है। टिकरापारा थाना टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भागने लगा। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

आरोपी से भारी मात्रा में नशे की गोलियां बरामद
पूछताछ में आरोपी ने खुद को आबिद खान उर्फ छोटा, निवासी डी.डी. नगर, रायपुर बताया। तलाशी में उसके कब्जे से नाइट्राजेपम की 900 टैबलेट बरामद की गईं, जिनके संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। आरोपी पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश करता रहा।
पुलिस ने आरोपी से प्रतिबंधित दवाओं के साथ
एक्सेस 125 स्कूटी (सीजी 04 HN 5989)
वीवो मोबाइल फोन भी जब्त किया है। जप्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 80 हजार रुपये आंकी गई है।
कई गंभीर अपराधों का आरोपी
आबिद खान उर्फ छोटा कोई नया नाम नहीं है। वह इससे पहले हत्या, हत्या के प्रयास, जुआ एक्ट सहित कई गंभीर अपराधों में मौदहापारा, कोतवाली और गोलबाजार थाने में निरुद्ध रह चुका है।
टिकरापारा थाना में उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 992/25, धारा 22(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी के नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच में जुट गई है।






