
बिलासपुर :- लिंगियाडीह में बेदखली नोटिस के खिलाफ चल रहा महाधरना 20वें दिन और तेज हो गया। लगभग 130 परिवारों को हटाने की तैयारी ने क्षेत्र में गहरी चिंता पैदा कर दी है। महिलाओं की अगुवाई में हो रहे इस शांतिपूर्ण आंदोलन को अब कई सामाजिक, राजनीतिक और नागरिक संगठनों ने खुला समर्थन दिया है।
आज शिवसेना, नागरिक सुरक्षा मंच, महिला कांग्रेस समेत कई संगठनों के पदाधिकारी धरना स्थल पहुँचे और प्रदर्शनकारियों का मनोबल बढ़ाया। समर्थकों ने प्रशासनिक कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि सड़क व नाला निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है, फिर भी गरीब बस्तियों को खाली कराने की कोशिश अमानवीय है।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा घृतेश ने चेतावनी देते हुए कहा कि गरीब परिवारों को बेघर करने का हर प्रयास सड़क से सदन तक रोका जाएगा। दुर्गा नगर समेत कई इलाकों की महिलाओं की बड़ी उपस्थिति से धरना और सशक्त दिखाई दिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक नोटिस वापस नहीं लिए जाते, आंदोलन जारी रहेगा। लिंगियाडीह का यह संघर्ष अब शहर का बड़ा जन मुद्दा बन चुका है, जिसमें रोज़ाना नई आवाजें शामिल हो रही हैं।






