
✍️ भागीरथी यादव
छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 के तहत हाल ही में जारी चयन सूची में शामिल गरियाबंद जिले के सभी अभ्यर्थियों को 13 दिसम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे रक्षित केन्द्र गरियाबंद में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
नियुक्ति की अगली प्रक्रिया के लिए इस दिन अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक मूल दस्तावेज एवं स्व-प्रमाणित प्रतियां साथ लाना अनिवार्य है, जिसमें —
10वीं की अंकसूची, निवास व जाति प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक/एनसीसी/खेल प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), छह पासपोर्ट साइज फोटो, ऑनलाइन आवेदन पावती तथा फिजिकल व लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र शामिल हैं।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहने से भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इसलिए सभी चयनित अभ्यर्थियों से समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।






