
✍️ भागीरथी यादव
पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम का जनता दरबार शुक्रवार को सख्त प्रशासनिक कार्रवाई का केंद्र बन गया। जमीन, रसीद, अतिक्रमण और रंगदारी से जुड़ी शिकायतों पर डीएम ने मौके पर ही तीखी फटकार लगाई। बिहटा के सुनील राम की शिकायत पर डीएम ने कर्मचारियों की मनमानी को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए और तत्काल जांच आदेश जारी किया।
कुल 65 मामलों की सुनवाई में डीएम ने कई अधिकारियों को मौके पर ही फोन कर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। गौरीचक और पुनपुन क्षेत्र से आए अतिक्रमण व निबंधन रोकने के मामलों पर भी सख्ती दिखाई गई। ग्रामीण एसपी ने एक थानेदार को सीधे शोकॉज कर दिया।
जनता दरबार से साफ संदेश गया—जमीन विवाद, अतिक्रमण और रंगदारी पर अब ज़रा सी ढिलाई भी बर्दाश्त नहीं होगी। आज की कार्रवाई ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को अलर्ट मोड पर ला दिया है।








