
✍️ भागीरथी यादव
छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए रेलवे ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बिलासपुर से मडगांव (गोवा) के बीच शीतकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह विशेष ट्रेन 20 दिसंबर से शुरू होकर कुल चार फेरों के लिए संचालित की जाएगी। छुट्टियों के दौरान गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए यह कदम बड़ी राहत लेकर आया है, क्योंकि फिलहाल ट्रेन में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं।
ट्रेन संचालन का शेड्यूल
बिलासपुर से मडगांव के लिए ट्रेन संख्या 08241 को 20 दिसंबर, 27 दिसंबर, 3 जनवरी और 10 जनवरी को शनिवार के दिन चलाया जाएगा। वहीं मडगांव से बिलासपुर की ओर लौटने वाली ट्रेन संख्या 08242 को 22 और 29 दिसंबर, तथा 5 और 12 जनवरी को सोमवार को रवाना किया जाएगा।
प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया और नागपुर स्टेशनों में निर्धारित किया गया है। इससे मध्य भारत के यात्रियों के लिए गोवा की यात्रा और सुगम हो जाएगी।
कोच संरचना
शीतकालीन स्पेशल ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए गए हैं—
1 एसएलआरडी कोच
3 सामान्य कोच
2 स्लीपर कोच
2 एसी–III इकोनॉमी
8 एसी–III कोच
1 एसी–II कोच
1 जनरेटर कार
इस कोच संरचना के माध्यम से रेलवे का उद्देश्य त्योहारों और अवकाश सीजन में अधिकतम यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराना है।
छुट्टियों में गोवा जाने वालों के लिए यह ट्रेन एक बेहतर विकल्प साबित होने की उम्मीद है।








