
✍️ भागीरथी यादव
एमसीबी/ मनेंद्रगढ़।
संभाग के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने वार्षिक खेल दिवस 2025–26 को शानदार और यादगार बनाने की दिशा में सोमवार को पूरे नगर में प्रभावशाली बैटन मार्च एवं प्रचार यात्रा निकालकर तैयारियों को नया आयाम दे दिया। छात्र परिषद द्वारा आयोजित इस मार्च ने नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया और खेल भावना का संदेश पूरे क्षेत्र में गुंजायमान कर दिया।
मार्च के दौरान छात्र-छात्राएँ अनुशासित पंक्तियों में स्कूल बैंड, बैटन और ध्वज के साथ आगे बढ़ते हुए खेल, स्वास्थ्य और जागरूकता के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाते रहे। नगर के प्रमुख स्थानों पर पहुँचकर परिषद सदस्यों द्वारा गणमान्य नागरिकों से मशाल प्रज्वलित कराई गई, जिनमें शामिल रहे—
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह
उप पुलिस अधीक्षक ए. टोप्पो
जिला शिक्षाधिकारी आर. पी. मिरे
थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ दीपेश सैनी
प्राचार्य, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय मनेंद्रगढ़
इन सभी अधिकारियों ने विद्यार्थियों की पहल की सराहना की और नगरवासियों, अभिभावकों व युवाओं को खेल दिवस में शामिल होने का संदेश दिया।
विद्यालय प्रांगण से हरी झंडी के साथ शुभारंभ
प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद प्रचार यात्रा ने नगर की मुख्य सड़कों, बाजार चौक, सार्वजनिक स्थलों और आवासीय इलाकों का भ्रमण किया। परिषद सदस्यों ने नागरिकों से सीधे संवाद कर उन्हें कार्यक्रम की विशेषताओं से अवगत कराया और आमंत्रण पत्र भी वितरित किए। बच्चों की ऊर्जा, व्यवहार और संवाद कौशल ने हर स्थान पर लोगों को प्रभावित किया।
भव्य आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में
विद्यालय के खेल प्रभारी राजेंद्र मंडल ने बताया कि इस वर्ष खेल दिवस में एथलेटिक्स, टीम प्रतियोगिताएँ, योग प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का वैभवपूर्ण आयोजन किया जाएगा। उनके अनुसार यह बैटन मार्च केवल प्रचार नहीं, बल्कि छात्रों में नेतृत्व, टीमवर्क और सामाजिक उत्तरदायित्व विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है।
प्रचार यात्रा के सफल समापन के साथ विद्यालय परिवार ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर युवा प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाएँ और आगामी वार्षिक खेल दिवस को उत्साह, उमंग और एकता के उत्सव में बदल दें।






